न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। पुलिस उपाध्यक्ष नरेंद्र पंत ने रविवार को गूगल मीट के जरिए डिजिटल वॉलिंटियर्स के साथ ऑनलाइन गोष्ठी की। वॉलिंटियर्स को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली भड़काऊ पोस्टों पर सकारात्मक काउंटर करने और उनकी ऑनलाइन रिपोर्ट करने की जानकारी देने को कहा गया। डिजिटल वॉलिंटियर्स से उनके सुझाव भी लिए गए। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद विभिन्न गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याएं जानी जाएगी और उन्हें विभिन्न कानूनी जानकारियां दी जायेंगी, उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले डिजिटल वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!