न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। आगामी दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी। अपर जिला अधिकारी शिवकुमार बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। गांधी जयंती पर प्रातः 8:00 बजे सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा 9:00 बजे गांधी चौक में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और कताई बुनाई कार्यक्रम का आयोजन होगा। फल वितरण के साथ ही लंदन फोर्ट में प्रदर्शनी का आयोजन और राष्ट्रपिता के प्रिय भजनों का प्रसारण किया जाएगा। तहसील स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके भजनों को प्रसारित किया जाएगा। शतायु और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता भी गांधी जयंती पर सम्मानित किए जाएंगे। बैठक में उप जिला अधिकारी अनिल शुक्ला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।