न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमतोली में शिक्षकों और इको क्लब के प्रयासों से संस्कृत वाटिका तैयार हो गई है। गुरुवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लीला धामी और विज्ञान शिक्षक सीबी जोशी की देखरेख में वाटिका में विभिन्न फलदार छायादार और औषधी महत्व के पौधे लगाए गए। संस्कार वाटिका को विज्ञान और भारतीय परंपराओं से जोड़ा गया है। संस्कार वाटिका को तैयार करने में ग्राम प्रधान संतोष कुमार एसएमसी अध्यक्ष प्रेमा देवी सहित तमाम ग्रामीणों ने सहयोग दिया।