न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी पपदेव गांव की बंजर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा कर हरा-भरा करने वाले गांव के प्रगतिशील काश्तकार प्रकाश लाल वर्मा और इसमें सहयोग देने वाली महिलाओं को सम्मानित किए जाने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है। ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि प्रकाश लाल वर्मा ने कड़ी मेहनत कर गांव के लिए चारागाह विकास, पौधारोपण की तमाम योजनाएं स्वीकृत कराई। उनके प्रयासों से आज गांव की बंजर भूमि हरी भरी हो गई है। काश्तकारों के लिए चारागाह तैयार हो चुका है। उन्होंने आगामी 26 जनवरी को प्रकाश लाल वर्मा और अन्य ग्रामीणों को सम्मानित किए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!