एन आई एन
चम्पावत के बिरगुल के गांव तिमलानी बैंड पर बिरगुल गोली मार्ग में बुधवार की शाम को तेंदुए ने स्कूटी सवार युवक गोली निवासी बिद्युत लाइन मेन श्याम सिंह पर घात लगाए तेंदुए ने हमला कर स्कूटी सहित रोड पर गिरा दिया। जिससे श्याम सिंह और यशपाल सिंह को पैर एवं मुह में काफी चोटें आई हुई है ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है। गोली निवासी श्याम सिंह शाम करीब छ: बजे बिरगुल से अपने गांव गोली को जा रहे थे।तिमलानी बैंड पर उसी दौरान सड़क किनारे एक तेंदुए ने घुरराते हुए उन पर हमला करने की कोशिश की।
श्याम सिंह ने बताया कि तेंदुए में अचानक उनकी बाइक के उपर झपट पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घबरा गए। श्याम सिंह बेहोश_ होकर गिर पड़े। श्याम सिंह के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें संभाला। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना है जब दुकानों के पास इस तरह की हरकत हुई हो। इससे पहले कभी नहीं हुआ है। गांव में बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को सूचना दे दी है ।