लोहाघाट के बाजार में आज दोपहर के समय कुछ लोगों ने ककड़ी खाई और ककड़ी खाते ही सभी की तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन सभी बीमार आठ लोगों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए। जहा फिजिशियन डॉक्टर राकेश जोशी व डॉक्टर अजीम के द्वारा सभी लोगों का इलाज किया गया।
डॉक्टरों ने बताया फूड प्वाइजनिंग से राधेश्याम, रघु शाह, घनश्याम, दीपिका पंत, सुमन भट्ट, प्रकाश, राधा पंत व 14 माह के आरव की तबियत बिगड़ी है। सभी लोगों का उपचार किया गया है। बीमार लोगों ने बताया जो ककड़ी उन्होंने खाई वह काफी कड़वी थी, फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।