एन आई एन
चंपावत। जिले के बाराकोट विकासखंड के सिन्तोला गांव के रहने वाले 21 वर्षीय चेतन पांडे के उपचार में मदद के लिए अमन फाउंडेशन ने ₹12,000 की धनराशि जुटाई है। फाउंडेशन अब तक पीड़ित परिवार को ₹200000 की मदद दिला चुका है।
अमन फाउंडेशन के अमन खड़ायत ने बताया कि चेतन को जीबीएस तंत्रिका संबंधी विकार है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। इसे देखते हुए फाउंडेशन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए रकम जुटाई है। उन्होंने बताया कि चेतन पांडे की हालत अब स्थिर है। फाउंडेशन के सलाहकार बसंत भट्ट, राजेंद्र सिंह धामी और रंजना भट्ट ने आज परिजनों को ₹12000 का चेक प्रदान किया।