एन आई एन
चंपावत । जिले के पाटी क्षेत्र निवासी कमल सिंह का मोबाइल फोन पुलिस ने इंग्लैंड से बरामद किया है। उन्होंने मई 2025 में अपना मोबाइल फोन गुम होने की सूचना पुलिस में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुम फोन को ट्रेस किया और पाया कि फोन इंग्लैंड में एक्टिव हुआ है, इसके बाद पुलिस ने फोन के वर्तमान मालिक मोहित कालरा से संपर्क किया। मोहित कालरा ने फोन को कोरियर के माध्यम से भारत भिजवाया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर आज पाटी पुलिस ने मोबाइल स्वामी कमल सिंह की पत्नी दीपा बोरा को फोन सौंपा।