चंपावत । पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला बैंड में इस बार लगातार भूस्खलन ने लोगों को खासा परेशान किया। अगले वर्ष लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार पूरी गंभीरता से जुटे हुए हैं। आज उन्होंने स्वाला में चल रहे सुधार और चौड़ीकरण कार्य की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मार्च माह तक कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को दीर्घकालिक टिकाऊपन, सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।