09-Nov-2025

एन आई एन

खटीमा। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रविवार को शहीद स्मारक खटीमा पहुँचे। उन्होंने राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

आर्य ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से ही हमें यह मिला है। हमें उनके सपनों के अनुरूप एक समृद्ध और विकसित उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेना चाहिए।”

कार्यक्रम में विधायक भूवन कापड़ी, पूर्व चेयरमैन हरीश दुबे, कांग्रेस नेता नवतेज पाल, बॉबी राठौर, नरेंद्र आर्या, रेखा सोनकर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपरांत श्री आर्य ने PWD खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती और आगामी जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। श्रद्धांजलि सभा का समापन शहीदों के सम्मान में नमन के साथ हुआ।



Share on Facebook Share on WhatsApp