04-Nov-2025

एन आई एन

चंपावत। जिले के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम निवासी डूंगरा बोरा अपनी वैगनआर से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। वाहन में मनीषा पुत्री हजारी राम और विक्रम राम पुत्र सुरेश राम भी सवार थे। डूंगरा बोरा के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम राम घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, विक्रम राम खुद किसी तरह खाई से निकलकर सड़क तक पहुंचे, जिन्हें उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और एक शव को खाई से निकाल लिया गया। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर एकत्र है। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं, जिससे टक्कर की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।



Share on Facebook Share on WhatsApp