30-Oct-2025

भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी जिले के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में लगने वाला दो दिवसीय मेला आज धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 100 से अधिक कटरे और 300 से अधिक बकरों की बलि दी गई। मेले में मैया की सवारी निकलने के दौरान सभी भक्त जमीन पर बैठे, मान्यता है कि मैया सबसे ऊपर है बाकी सब उनसे नीचे इसलिए लोग जमीन में बैठकर उनका अभिवादन करते हैं। मैया की सवारी आज उनके मायके कापड़ी गांव ले जाई गई।उसके बाद ऊंचे स्थान पर बने मचान से पुजारियों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। भारत के देहरादून, दिल्ली, गुड़गांव चंडीगढ़, मुंबई, टनकपुर, चंपावत, पिथौरागढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था के लिए नेपाल प्रहरी व सशस्त्र प्रहरी बल डीएसपी जंग बहादुर कुंवर के नेतृत्व में तैनात किया गया था।

मेला संयोजक प्रकाश थापा ने बताया कि इस वर्ष भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मथुरा आगरा से मिठाई के कारोबारी भी मेले में आए। मेले में बैतडी के सीडीओ पुण्य विक्रम पोडेल, निरीक्षक जय बडू और पुजारी हेमराज लेखक, गोविंद प्रसाद लेखक, राजेंद्र भट्ट, मुख्य संयोजक प्रकाश पुजारा आदि मौजूद रहे। मेले में इस वर्ष 30 स्वयंसेवकों की टीम तैनात की गई थी जो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की विभिन्न प्रकार से मदद कर रही थी। मेले में सक्षम थापा द्वारा निर्मित काठ की लकड़ी के फोटो को खूब बिक्री हुई। मेले को लेकर झूलाघाट पुल पर भी एसपी द्वारा विशेष चौकसी रखी जा रही थी। झुलाघाट बाजार में थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया था।



Share on Facebook Share on WhatsApp