पिथौरागढ़ ज़िले से लगे नेपाल के बैतडी जिले में लगने वाला प्रसिद्ध कार्तिक जात मेला त्रिपुरा सुंदरी भगवती मंदिर में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित होगा। मेला संयोजक प्रकाश थापा ने बताया कि 29 अक्टूबर को छोटी जात निकलेगी, उसी दिन शाम को भराड गृह सवारी का आयोजन किया जाएगा। 30 अक्टूबर को कापड़ी गांव सवारी ले जाएगी, अंत में भराड गृह सवारी आयोजित होगी।
इस मेले में हजारों लोग पशु बलि देने के लिए पहुंचते हैं। मेले में नेपाल के विभिन्न जिलों के साथ ही पिथौरागढ़, चंपावत, लोहाघाट, खटीमा बनबसा से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पश्चिम नेपाल के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है। इस मंदिर की स्थापना चौदहवीं शताब्दी में हुई थी। मंदिर को यूनेस्को की धरोहर सूची में भी रखा गया है।