एन आई एन चंपावत। जिले के एबट माउंट में स्थित ऐतिहासिक ब्रिटिश कालीन चर्च और कब्रिस्तान के संरक्षण के लिए शासन ने 96.96 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस कार्य का जिम्मा कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया है। 50 लाख रुपए की धनराशि वित्तीय वर्ष में खर्च की जाएगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि एबट माउंट की विरासत को संरक्षित किया जा सके।