एन आई एन चंपावत। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रूइनगाड़ में 38 मीटर लंबे पैदल पुल निर्माण के लिए 155.41 लाख रुपये की स्वीकृति दी है
साथ ही छिनकाछीना - सिमलखेत मोटर मार्ग से जालछीना- गहत्वाड़ तक सड़क निर्माण के लिए 251.31 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है। जिला अधिकारी मनीष कुमार ने कहा है कि इन दोनों योजनाओं से बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे।