Trending
जौलजीबी और धारचूला में हुई अमन गोष्ठी दीपावली को देख परिवहन विभाग हुआ सक्रिय देव सिंह स्कूल में कराई गई क्विज प्रतियोगिता ललित और पूनम सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए चयनित सातशिलिंग गांव से उठाए गए चार लावारिस श्वानों की मौत शराब पीकर दूसरों की जान खतरे में डाल रहे लोग गिरफ्तार
एन आई एन चंपावत । चल्थी पुलिस ने आज नौलापानी, झालाकुड़ी रोड पर चैकिंग के दौरान सुंदर सिंह निवासी कर्णकरायत से 53 पव्वे अवैध शराब बरामद की।
शराब एक अल्टो कार में ले जाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।