एन आई एन चंपावत । चल्थी पुलिस ने आज नौलापानी, झालाकुड़ी रोड पर चैकिंग के दौरान सुंदर सिंह निवासी कर्णकरायत से 53 पव्वे अवैध शराब बरामद की।
शराब एक अल्टो कार में ले जाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।