30-Sep-2025

एन आई एन चंपावत जिले के अंतर्गत नासूर बन चुके स्वाला में एक बार फिर सड़क बाधित हो गई है। बताया गया है कि सुबह के वक्त सड़क का एक हिस्सा धंस गया। सड़क धंस जाने से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि रात्रि में सड़क को ठीक करने के लिए काम कराया गया था सुबह सवेरे सड़क ध्वस्त हो गई। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के आवागमन के चलते समस्या खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि डेढ़ से 2 घंटे के भीतर मार्ग खोल लिया जाएगा। इधर पिथौरागढ़ घाट मार्ग खुला हुआ है। मैदान की ओर जाने वाले लोग वाया अल्मोड़ा आवागमन कर सकते हैं।



Share on Facebook Share on WhatsApp