22-Sep-2025

22 सितंबर 2025, खटीमा (उधम सिंह नगर) — स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत उप जिला चिकित्सालय खटीमा में “स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार” थीम पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस शिविर में 2751 लाभार्थी लाभान्वित हुए। दिव्यांगों को 10 कान की मशीनें और 3 व्हीलचेयर दी गईं, जबकि टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 15 निक्षय किट वितरित की गईं। इसके अलावा 31 आयुष्मान कार्ड, 21 विकलांग प्रमाणपत्र बनाए गए तथा 11 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. एस.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.सी. पंत समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp