चंपावत जिले के गठन की 28 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। जिले के कुछ क्षेत्रों में अच्छा विकास हुआ है, लेकिन तल्ला देश क्षेत्र के मल्ला कफल्टा में आज भी हालत जस के तस हैं। कई गांव सड़कों से वंचित हैं। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मदन सिंह महर, राम सिंह महर आदि ने कहा है कि आजादी के 79 साल बाद भी इस गांव तक सड़क नहीं पहुंची है।
सोमवार को गांव में एक महिला का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उन्हें लोगों की मदद से डोली पर डालकर 4 किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाया गया। दोनों ने कहा है कि सड़क नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। क्षेत्र वासियों ने अविलंब सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।