एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस की एएचटीयू चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को आज घाट क्षेत्र के एक होटल में नाबालिक से मजदूरी कराये जाने की सूचना मिली। अपर उप निरीक्षक प्रेम वल्लभ छिमवाल के नेतृत्व में पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। नाबालिक बालक को रेस्क्यू किया गया और बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उसकी काउंसलिंग कराई गई।
काउंसलिंग में पता चला कि बालक के माता-पिता नहीं है वह कनालीछीना क्षेत्र का रहने वाला है वर्तमान में वह नानी के साथ रह रहा था। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बालक को नानी के सुपूर्द कर दिया गया। नानी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह बालक को नियमित रूप से विद्यालय भेजेगी और बालिग होने तक उससे किसी प्रकार की मजदूरी नहीं कराई जाएगी।