एन आई एन
पिथौरागढ़। हिमनगरी मुनस्यारी के बिटलीधार क्षेत्र में स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है। जोहार क्लब के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं के साथ-साथ पर्यटक भी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
बिटलीधार में इस समय करीब दो फीट बर्फ जमी है, जो स्कीइंग के लिए अनुकूल मानी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान अनुभवी प्रशिक्षक जसवंत सयाना और लवराज पांगती प्रतिभागियों को स्कीइंग की बारीकियां सिखा रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर युवाओं और सैलानियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इधर पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आगामी 5 फरवरी से खालिया टॉप में भी स्नो स्कीइंग गतिविधियां शुरू होंगी। खालिया क्षेत्र में वर्तमान में साढ़े तीन फीट से अधिक बर्फ जमा है, जिससे यह स्थल स्कीइंग प्रेमियों के लिए और भी आकर्षक बन गया है। खालिया टॉप पहले से ही पर्यटकों के बीच लोकप्रिय रहा है और हर वर्ष बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं। इस बार भी स्कीइंग गतिविधियों को लेकर पर्यटकों में खास उत्सुकता बनी हुई है।