एन आई एन
पिथौरागढ़। सशस्त्र सीमा बल की 11वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आज नया बस्ती मार्छा और वाइब्रेट विलेज खेत को पांच-पांच सौ लीटर की दो-दो टंकियां उपलब्ध कराई।
सहायक कमांडेंट जुबेर अंसारी ने टंकियों का वितरण किया। ग्राम वासियों ने टंकियां उपलब्ध कराने के लिए वाहिनी का आभार जताया।