एन आई एन
सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में आयोजित 10 दिवसीय आचार्य प्रारंभिक वर्ग का आज समापन हुआ। मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाहक एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमल खर्कवाल ने एकल के कार्य उद्देश्यों की जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि एकल न केवल बच्चों को संस्कारवान बना रहा है बल्कि व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ने का कार्य भी कर रहा है। कार्यक्रम में महापौर कल्पना देवलाल विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बल्दिया अंचल पिथौरागढ़ के अध्यक्ष ललित धानिक ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की और प्रथम द्वितीय तृतीय आचार्यो को सम्मानित किया। वर्ग अधिकारी एवं प्राथमिक शिक्षा के प्रभारी डॉ. पीतांबर अवस्थी ने आचार्य बहनों को शुभकामनाएं देते हुए समापन की घोषणा की।