एन आई एन
पिथौरागढ़। मौसम विभाग का पूर्वानुमान आज सटीक साबित हुआ। जिले की मुनस्यारी और धारचूला तहसील की ऊंची चोटियों के साथ ही खलियाटॉप कालामुनी आदि में हिमपात हुआ ।पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में साइन 4:30 बजे से बारिश शुरू हुई।
हिमपात और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। मौसम कल भी इसी तरह का रहने का अनुमान जताया गया है। बारिश के चलते आज बाजारों में जल्दी सन्नाटा फसर गया। ठंड से बचाव के लिए नगर में कई जगह आज अलाव जलाए गये।