27-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़ |भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में दिनांक 28 जनवरी 2026 को कहीं-कहीं मध्यम वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष कुमार भटगांई द्वारा जनपद में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

प्रशासन ने अभिभावकों एवं आमजन से मौसम को देखते हुए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।



Share on Facebook Share on WhatsApp