एन आई एन
चंपावत सुखीढांग क्षेत्र में आज एक वाहन खाई में जा गिरा। वाहन में सात लोग सवार थे, जिनमें पांच लोगों को कोई चोट नहीं आई एक महिला दर्शिका वर्मा और अभिषेक वर्मा दोनों निवासी सीतापुर मामूली रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक दीपक जोशी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। घटना रात के वक्त हुई थी एसडीआरएफ टीम ने घनघोर अंधेरे और विषम परिस्थितियों में दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।