एन आई एन
पिथौरागढ़। स्वर्गीय पल्लवी बसेड़ा स्मृति बाराबीसी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का किताब बाराबीसी 11 की टीम ने जीत लिया। पिथौरागढ़ 11 की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 103 रन बनाए जवाब में बाराबीसी की टीम ने 12वीं ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

बाराबीसी की कशिश को प्लेयर ऑफ द मैच, मानसी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर सिद्धि पंत, बेस्ट बैट्समैन निकिता सेठी रही। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डीडीहाट के ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह धामी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आयोजकों ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।