एन आई एन
मौसम विभाग द्वारा जिले में 2500 मीटर से ऊपर के क्षेत्र में हिमपात और निचली घाटियों में बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी विभागों को पूरी तरह तैयार रहने के लिए कहा गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि सड़क निर्माण विभागों को सड़कों पर पर्याप्त संख्या में उपकरण आदि तैनात रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी तहसील मुख्यालयों को ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने और कंबल वितरण कार्य में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है।