एन आई एन
पिथौरागढ़ | मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश व बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बड़ा फैसला लिया है। जनपद पिथौरागढ़ में शनिवार, 24 जनवरी 2026 को सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों, छोटे बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि खराब मौसम और संभावित बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने, ठंड बढ़ने एवं अन्य जोखिमों की आशंका बनी हुई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं होगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में आए पर्यटकों से भी अपील की है कि वे ऊँचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। प्रशासन की ओर से आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 पर तुरंत सूचना दें। डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।