एन आई एन
पिथौरागढ़ ज़िले के बंगापानी तहसील में स्थाई तहसीलदार नहीं होने से क्षेत्र वासी खासे परेशान हैं। जिला पंचायत सदस्य भावना दानू ने कहा कि स्थाई तहसीलदार नहीं होने से लोगों को जाति प्रमाण पत्र, जमीन संबंधी कार्य , मुआवजा आदि के लिए 80 किलोमीटर दूर धारचूला जाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी स्थाई तहसीलदार की तैनाती नहीं की जा रही है। उन्होंने शीघ्र तैनाती नहीं होने पर जिला मुख्यालय आकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
