एन आई एन
उधम सिंह नगर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों में कोतवाली खटीमा एवं चौकी चकरपुर पुलिस टीम ने 21 जनवरी को शिव मंदिर ग्राउंड के पश्चिमी रास्ते से अभियुक्त अमन सिंह राना (27 वर्ष), निवासी ग्राम नॉगवानाथ बिसोटा, चकरपुर को 3.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना खटीमा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक खटीमा के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी चकरपुर उपनिरीक्षक विकास कुमार, अपर उपनिरीक्षक नाथ सिंह एवं कांस्टेबल सुभाष पाण्डेय शामिल रहे।