एन आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस ने मंगलवार को जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। बेरीनाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने धीरज बोरा और शंकर लाल को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। धीरज राठौर और आनंद कुमार को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
गंगोलीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी ने शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे महेंद्र कुमार और भुवन चंद्र को गिरफ्तार करने के बाद वाहन सीज कर दिए। थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा ने शांति व्यवस्था भंग कर रहे धन सिंह को गिरफ्तार किया। जिले भर में ट्रैफिक नियम और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 112 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
