एन आई एन
पिथौरागढ़। द एशियन एकेडमी के होनहार छात्र निश्चल चंद भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में चयनित हुए हैं। उन्होंने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच में से चार मुकाबले जीत कर भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। निश्चल अब 25 फरवरी से होने वाले डच जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट और मार्च से होने वाले जर्मन जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
द एशियन एकेडमी के प्रबंध निदेशक एवं संरक्षक हिमालयन योगी डॉ. स्वामी वीरेंद्रानंद स्वामी ने इसे पिथौरागढ़ और पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उनके चयन पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेश पंत, उपाध्यक्ष नितिन गर्ब्याल, सचिव शंकर खर्कवाल, संरक्षक जीएस बुदियाल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चल की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।