एन आई एन
पिथौरागढ़ । 15 फरवरी से शुरू हो रहे फायर सीजन के लिए जिले में तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि वनाग्नि नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिले में 68 क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। बेरीनाग में मॉडल क्रू स्टेशन बनाया गया है। उन्होंने पिछले 5 वर्ष के वनाग्नि आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष जिले में वनाग्नि की मात्र 39 घटनाएं हुई थी जिनमें से 33.50 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ था।
जिलाधिकारी ने रिजॉर्ट्स, गैस गोदाम, पेट्रोल पंप, लीसा कारखाना, सड़क किनारे बनी झोपड़ियों, दुकानों जैसे संवेदनशील स्थलों के आसपास पिरुल, सूखी पत्तियां, कूड़ा और अन्य ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा न होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने पिरुल की आपूर्ति के लिए शुगर मिल से वार्ता करने और सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, डिप्टी सीएमओ प्रशांत कौशिक, सेना और आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे।