एन आई एन
पिथौरागढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन के लिए आएंगे। उन्होंने आज यह भरोसा कुरुक्षेत्र में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में पिथौरागढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश पंत को दिया।
मुकेश पंत ने उन्हें बताया कि आदि कैलाश और ओम पर्वत बड़े धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो रहे हैं। पिथौरागढ़ जिला बेहद खूबसूरत है। उन्होंने पहाड़ में खाली हो रहे गांव, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी राहुल गांधी से वार्ता की ।राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने पर कांग्रेस इस दिशा में काम करेगी और ऐसी योजना बनायेगी, जिससे लोग अपने गांवों में वापस लौटे।