20-Jan-2026

एनआईएन

 

खटीमा। क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टोल प्लाजा बाईपास के पास एक वरिष्ठ व्यवसायी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जशोधर भट्ट (62 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रेम बल्लभ भट्ट, निवासी दिगोली गांव, ब्लॉक ओखलकांडा, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। मृतक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा बाईपास से पांच सौ मीटर की दूरी पर जशोधर भट्ट का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। इसमें मृतक ने खुद को गोली मारी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी।



Share on Facebook Share on WhatsApp