चंपावत। रणकोची धाम के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 17014.89 लाख की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।मंगलवार को टनकपुर स्थित पावन माता रणकोची मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम ने विकास के लिए सात महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
ये घोषणाएं की
-
- सीम, खेत, चूका एवं सौराई क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जाएंगे।
- तल्लादेश क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
- पूर्णागिरि मेला 2026 के सुचारु संचालन हेतु ₹2.5 करोड़ की धनराशि दी जाएगी।
- विधानसभा चम्पावत के मंचकारी मोटर मार्ग तथा रमैला–गागरी–दमतोला मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।
- जिला चिकित्सालय चम्पावत की निर्माणाधीन क्रिटिकल यूनिट में लिफ्ट सहित अन्य मरीज सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। -
- ग्राम सभा नीड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएनएम उपकेंद्र) की स्थापना की जाएगी।
- चम्पावत में इंटीग्रेटेड सैनिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण हेतु 15 नाली भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।