एन आई एन
पिथौरागढ़। 25 और 26 मई को सशस्त्र सीमा बल की अपर महानिदेशक अनुपमा निलेकर चन्द्रा ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 55वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों और चुनौतियों की जानकारी ली, साथ ही सीमा सुरक्षा, तस्करी रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की। ऑपरेशनल तैयारियों के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को सशक्त बनाने व आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए निष्ठा व समर्पण से कार्य करने की अपील की और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। वहां बल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!