एन आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में शहीद स्मारक निर्माण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए आज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करमवीर सिंह ने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से मुलाकात की। उन्होंने स्मारक के लिए भूमि हस्तांतरण एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसीलदार गंगोलीहाट को तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्मारक न केवल राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है, बल्कि यह आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

error: Content is protected !!