
एन आई एन
पिथौरागढ़। सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे सैनिक कुंवर सिंह ऐरी को ढूंगातोली के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। सैनिक कुंवर सिंह वाहन चालक को नहीं देख पाए। उनकी पत्नी अंतरा बिष्ट ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि उनके पति को टक्कर मारने वाले वाहन चालक का शीघ्र पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाए। सैनिक को मिलिट्री अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं बलुवाकोट थाना प्रभारी मेघा शर्मा ने बताया घायल व्यक्ति ने ना गाड़ी देखी है ना वह कोई पहचान कर पा रहा है, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।