
एन आई एन
पिथौरागढ़। मिशन इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरुवार को एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्राधिकरण सचिव मंजू देवी ने उड़ान – मुक्ति शोषण अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यौन शोषण का कोई मामला सामने आता है तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी थाने में दर्ज करायें।