एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान जारी है। सोमवार को नाचनी क्षेत्र में केदार सिंह निवासी चामी को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। क्षेत्र के अंतर्गत वाहन चालक रोहित धामी निवासी जाजरदेवल को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। वहीं बलुवाकोट क्षेत्र के अंतर्गत रवि सिंह धामी निवासी रांथी को शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिलेभर में मिशन मर्यादा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 111 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
