एन आई एन
पिथौरागढ़। पतंजलि योग केंद्र ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर निगम सभागार में हवन का आयोजन किया। यजमान बिपिन चंद्र जोशी, उनकी धर्मपत्नी बिंदु जोशी की मौजूदगी में हुए हवन के बाद योगी रघुवर दत्त कापडी ने कहा कि योग से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। उन्होंने घरों में नियमित हवन और योग करने का आह्वान किया। यज्ञ पंडित तारा सिंह ने संपन्न कराया। इस अवसर पर एसपी सिंह, पुष्पा अग्रवाल, बसंती धामी, घनश्याम जोशी, शांति खनका, भागू सामंत, मानसिंह सामंत, रीता कापड़ी आदि मौजूद रहे।
