एन आई एन

पिथौरागढ़, लोकसत्य।
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ.कमल घनसाला गुरुवार को विवेकानंद विद्या मंदिर मुनस्यारी पहुंचे। उन्होंने विद्या भारती संस्थान की सराहना की और विद्यालय को ₹1 लाख की धनराशि प्रदान की। उन्होंने हाईस्कूल मेरिट में स्थान बनाने वाले रोहित सिंह को प्रतिमाह ₹5000 की छात्रवृत्ति देने और आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹3000 की छात्रवृत्ति दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की लैब को हाईटेक बनाया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यालय को 200 पुस्तक दिए जाने के बात उन्होंने की। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा में प्रवेश लेने वाले यहां के विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉक्टर दुर्गेश पंत ने विद्यालय की वंदना में अपना बचपन याद किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा भीमताल के निदेशक कर्नल नायर, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी मौजूद रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया।

error: Content is protected !!