
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी की अगुवाई में गठित टीम ने आज सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत झूलाघाट में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी दुकानों में सीसीटीवी का संचालन सही पाया गया। दुकानों में एक्सपायरी दवाओं के लिए बॉक्स बनाए मिले। प्राधिकरण सचिव ने सभी संचालकों को ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने और दुकानों में प्रिंटिंग मशीन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत माह में एक बार निरीक्षण किया जाएगा। टीम में डॉक्टर ललित भट्ट और कुबेर सिंह मौजूद रहे।