
एन आई एन
पिथौरागढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जिला डाटा मैनेजर के पद पर कार्यरत मधुर भट्ट का आज निधन हो गया। वे 45 वर्ष के थे उनके निधन का समाचार मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उन्हें उपचार के लिए चंडीगढ़ अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें अंतिम सांस ली। उनके पिता डिप्टी सीएमओ पद से सेवानिवृत हुए। वे अपने पीछे शिक्षिका पत्नी, 12 वर्ष का एक बेटा और नौ वर्ष की बेटी छोड़ गए हैं उनके निधन पर तमाम लोगों ने गहरा दुख जताया है।