
एन आई एन
खटीमा। क्षेत्र के चकरपुर के समीप ट्रक और दोपहिए वाहन में हुई टक्कर में चंपावत निवासी एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को भोजीपुरा अस्पताल ले जाया गया। बता दे कि दोनों युवक चंपावत के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चंपावत के सूरज जोशी और पवन बिष्ट 29 अप्रैल की देर शाम को बाइक से खटीमा जा रहे थे। इस ही दौरान सितारगंज टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चकरपुर के पास एक ट्रक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे चंपावत निवासी सूरज जोशी (19) की मौत हो गई। जबकि पवन बिष्ट (20)गंभीर रूप से घायल हो गया। सूरज की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।