एन आई एन
बच्चों में पैर के जन्मजात टेढ़ेपन की समस्या क्लब फुट के गैर सर्जिकल समाधान के लिए लखनऊ केजीएमसी में वार्षिक क्लब फुट उपचार प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस आयोजन में रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जंस यूके से प्रशिक्षण प्राप्त पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले डॉक्टर सुरेश चंद ने देशभर से आए 100 से अधिक चिकित्सा प्रतिनिधियों को पोसेंटी विधि सिखाई। यह विधि गैर सर्जिकल तरीके से टेढे पांव की समस्या को ठीक करने में सक्षम है। बता दें भारत में हर वर्ष 30000 बच्चे इस बीमारी को लेकर पैदा होते हैं।

error: Content is protected !!