
एन आई एन
पिथौरागढ़ राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय दिल्ली द्वारा दी जाने वाली सीडब्लूएस योग्यता छात्रवृत्ति के लिए राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के दो होनहार कैडेट आयुष कुमार और उमेश गिरी का चयन हुआ है। यह छात्रवृत्ति एनसीसी के साथ ही शैक्षणिक योग्यता में विशेष स्थान रखने वाले कैडिट को दी जाती है। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि छात्रों का चयन महानिदेशालय में विभिन्न निदेशालयों से प्राप्त स्क्रूटनी के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कैडिट विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों में लगातार सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, एडम ऑफिसर देवेश सिंह ऐरी, प्रधानाचार्य कुंदन सिंह सहित तमाम लोगों ने दोनों कैडेट्स को बधाई दी है।