एन आई एन

पिथौरागढ़। थाना क्षेत्र में नरेंद्र चंद निवासी कोली ग्राम ने 112 में बाइक चोरी होने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी बाइक, शराब की दुकान के बाहर खड़ी कर दी थी और इसके बाद पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने कॉलर से संपर्क किया तो उसने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में गलती से फोन कर दिया था। पुलिस ने बताया, उसके खिलाफ ₹10000 चालान की कार्रवाई की गई है। वह एसएसबी में तैनात है और आए दिन लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाता है। पूर्व में भी उसके खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

error: Content is protected !!